गया-मुंबई के बीच नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिखाई हरी झंडी

Deepak Kumar
3 Min Read

1000241695 गया-मुंबई के बीच नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिखाई हरी झंडी

कोडरमा: गया और मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के बीच यात्रियों के लिए एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, अन्नपूर्णा देवी, और माननीय विधायक डॉ. नीरा यादव एवं अमित कुमार यादव ने कोडरमा स्टेशन से गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस नई ट्रेन सेवा का परिचालन नियमित रूप से गाड़ी संख्या 22358/22357 गया-लोकमान्य तिलक-गया एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाएगा।

1000241701 गया-मुंबई के बीच नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिखाई हरी झंडी

यह नई सेवा झारखंड और बिहार के विभिन्न शहरों को मुंबई से बेहतर तरीके से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस कदम से न केवल त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि इससे दोनों राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंच भी आसान होगी। इसके अलावा, ट्रेन के शुरू होने से इन मार्गों पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यवसाय, पर्यटन और व्यापार को भी लाभ होगा।

ट्रेन सेवा का समय और कोच विवरण

गया से: यह ट्रेन हर बुधवार शाम 7:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार सुबह 5:50 बजे मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) पहुंचेगी।

मुंबई से: ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 1:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी और शनिवार रात 10:50 बजे गया पहुंचेगी।

कोच संरचना

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित कोच होंगे:

  • प्रथम वातानुकूलित श्रेणी – 01 कोच
  • द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी – 02 कोच
  • तृतीय वातानुकूलित श्रेणी – 03 कोच
  • तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी – 03 कोच
  • शयनयान श्रेणी – 06 कोच
  • साधारण श्रेणी – 04 कोच

महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन अपने मार्ग में गया और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:

  • कोडरमा
  • हजारीबाग टाउन
  • बरकाकाना
  • मेसरा
  • रांची
  • हटिया
  • राउरकेला
  • झारसुगुडा
  • रायगढ़
  • बिलासपुर
  • रायपुर
  • दुर्ग
  • गोंदिया
  • नागपुर
  • वर्धा
  • बडनेरा
  • अकोला
  • भुसावल
  • जलगांव
  • नासिक रोड
  • कल्याण

इस नई सेवा से यात्रियों के लिए सफर न केवल आरामदायक होगा, बल्कि बिहार और झारखंड से मुंबई तक यात्रा करने में भी सुविधा होगी। रेलवे की इस पहल से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!