देवब्रत मंडल

धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार के नेतृत्व में धनबाद-कोडरमा रेलखंड पर चल रही गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण किया गया। इस ट्रेन के पैंट्री कार में अनियमितता देख एडीआरएम सख्त नाराज हो गए। उन्होंने पैंट्री कार के संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की। वहीं एडीआरएम गया जंक्शन से हावड़ा के लिए चली गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस में औचक टिकट चेकिंग कर सभी को चौका दिया। औचक जांच में एक यात्री बेटिकट सफर करते हुए पकड़ा गया।
पैंट्री कार में पाई गई अनियमितता, लगा जुर्माना
एडीआरएम विनीत कुमार ने गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वन्दे भारत एक्सप्रेस के पैंट्री कार में अनियमित्ता पाए जाने पर संचालक के ऊपर ₹ 7580/- का जुर्माना लगाया।
बेटिकट सफर कर रहा यात्री पकड़ा गया
जबकि गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट/अनियमित टिकट के साथ यात्रा कर रहे एक यात्री से 1445 रूपए जुर्माने के रूप में राशि वसूला गया है।
उद्घाटन के दिन ही भोजन के गुणवत्ता पर उठे थे सवाल
बता दें कि उद्घाटन के दिन पहली बार जब यह ट्रेन गया से हावड़ा के लिए चली थी तो इसमें पत्रकारों को भी रिपोर्टिंग करने के लिए रेल प्रशासन ने अनुमति दी थी। पहले ही दिन इस ट्रेन के पैंट्री कार से यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया गया था। इस रिपोर्टिंग टीम में magadhlive भी शामिल थी। पहले ही दिन इस ट्रेन के पैंट्री कार से यात्रियों को उपलब्ध कराए गए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे। जिसे magadhlive ने इस अनियमितता को लेकर खबर अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया था।
अब उठ रहे सवाल, आखिर जिम्मेदार कौन
आज जब एडीआरएम द्वारा पैंट्री कार में अनियमितता को देखा तो magadhlive की खबर पर उन्होंने मुहर लगा दी।
अब सवाल उठ रहा है कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बाकी के दिनों में किस प्रकार के भोजन मिल रहे होंगे। वहीं आखिर बेटिकट यात्रा के लिए कौन जिम्मेदार हैं।