दीपक कुमार

गया नगर निगम क्षेत्र में हर घर नल जल योजना में कथित गड़बड़ी एवं लापरवाही के कारण आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए वार्ड पार्षद ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वार्ड पार्षद का कहना है कि अब जनता के साथ सड़क पर उतरने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।
वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी ने मगध प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त एवं बुडको के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा है। पार्षद का कहना है कि वार्ड नं 04 अंतर्गत कई घरों में अबतक इस योजना के तहत आपूर्ति पाइप का कनेक्शन नहीं दिया गया है। कई मोहल्ले में तो मुख्य आपूर्ति पाइप नहीं बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में इस योजना के तहत चालीस प्रतिशत भी काम ठीक से नहीं हुआ है। जहां पाइप लाइन बिछाए गए हैं, उसमें कई जगहों पर पानी लीकेज की समस्या है।
वार्ड पार्षद ने इस योजना में कथित लूट की बात कहते हुए इसकी जांच की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जिला पदाधिकारी हुई संयुक्त बैठक में बुडको के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस क्षेत्र में जो भी समस्या है उसका बहुत जल्द ही निदान करा लिया जाएगा। परंतु आज भीषण गर्मी में कई मोहल्ले व घरों के लोगों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। महादलित टोले में रहने वाले लोग भी इस महत्वकांक्षी योजना से वंचित हैं।
वार्ड पार्षद ने अधिकारियों को दिए आवेदन में कहा है कि यदि क्षेत्र में जलापूर्ति की समस्याएं दूर नहीं की जाती है तो जनता को साथ लेकर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।