देवब्रत मंडल
गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ने प्लस टू जिला स्कूल एनसीसी ट्रूप का किया निरीक्षण, कैडेट्स को किया प्रोत्साहित

गया एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश मंगलवार को जिला स्कूल एनसीसी गया का निरीक्षण किया। प्लस टू जिला स्कूल में 27 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमर सुधीर पारकर एवं प्रशासनिक पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित चौहान ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ब्रिगेडियर राम नरेश का परिचय विस्तार से कैडेट्स को एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा ने दिया। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर राम नरेश ने कैडेट्स को एनसीसी में एनरोलमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने परेड इंस्ट्रक्टर और एएनओ को कैडेट्स के बेहतर सिखलाई सुनिश्चित हो, इसका जायजा लिया। उनसे बातचीत की। उनका मनोबल को बढ़ाया। उन्हें आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि हम साधारण परिवार से हैं। हम जन्म के साथ चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं। जिन्दगी में आगे बढ़ना है, कुछ करना है तो कड़ी मेहनत करना होगा। उन्होंने कहा एनसीसी में बढ़ चढ़कर योगदान करें। इसके लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने जिला स्कूल के प्रिंसिपल कुमारी सरिता से मुलाकात की। उनसे एनरोलमेंट से लेकर सांस्थानिक प्रशिक्षण से संबंधित चर्चा किया। एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया। वहां व्यवस्था देखकर प्रसन्न हुए। इस मौके पर 27 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सरदारी लाल, सूबेदार अभिरंजन तिवारी, ट्रेनिंग एनसीओ वाई.के.यादव, हवलदार ललित एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।