डेस्क न्यूज़
🩸 अब बारी वजीरगंज की जनता की है… 🩸
पार्टी को जो करना था, वह कर लिया।
अब निर्णय हमारा होगा।
लेकिन आज वजीरगंज विधानसभा में पार्टी ने बीरेंद्र सिंह जैसे व्यक्ति को टिकट देकर
न केवल मेरे संघर्ष का,
बल्कि पार्टी के उन मूल सिद्धांतों का भी अपमान किया है
जिन पर हमने हमेशा विश्वास किया।
बीरेंद्र सिंह वही व्यक्ति है —
जो मानपुर और वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र में
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजनाओं में 10% कमीशन लेकर
गरीब जनता के हक़ पर डाका डालता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना,
राशन डीलरों से वसूली,
रोड और नाला निर्माण में कमीशन —
यही उसका असली चेहरा है।
ऐसे कमीशनखोर व्यक्ति को टिकट देना
पार्टी की आत्मा और कार्यकर्ता दोनों के साथ विश्वासघात है।
अब मैं निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हूं।
कल अपने साथियों से राय-विचार कर आगे की दिशा तय करूंगा।
मेरा आने वाला संघर्ष इस बात के लिए होगा कि
जिस व्यक्ति ने 2005 में पार्टी का झंडा जलाया,
और स्वर्गीय प्रमोद महाजन जी का अपमान किया,
वह 2025 में वजीरगंज से जीत न पाए।
अगर इसके लिए मुझे पार्टी भी छोड़नी पड़े —
तो वह भी मंजूर है।
क्योंकि अब यह लड़ाई स्वाभिमान, निष्ठा और सत्य के पक्ष की है।
✊🏻 अब जीवन संघर्ष यात्रा शुरू होगी…
– क्षितिज मोहन सिंह
(हृदय से कार्यकर्ता, आज भी राष्ट्र और वजीरगंज विधानसभा की जनता के प्रति समर्पित) ❤️🇮🇳
“पार्टी को बस इतना कहना है — जिसने झंडा जलाया, उसे मंच मिला;
और जिसने जीवन समर्पित किया, उसे मौन रहना पड़ा।
लेकिन अब मैं मौन नहीं रहूंगा।”
👉🏻 #कमीशनखोरवजीरगंजछोड़ो!
👉🏻#ईमानदारजनताकाअपमाननहींसहेंगे!
👉🏻#वजीरगंजमांगेसाफ़राजनीतिभ्रष्टाचारमुक्तनीति!
wazirganj #Gaya #bjp4India
bjp4bihar #narendramodi
rajnathsinghbjp #NityanandRai #samratchoudhary #vinodtawde #VijayKumarSinha #JPNadda #CMOBihar #PMO
Narendra Modi Rajnath Singh Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Dilip Jaiswal Vinod Tawde Dharmendra Pradhan Nityanand Rai Munnakumar Singh Amit Shah Prashant Kumar Dr. Prem Kumar J.P.Nadda Mangal Pandey Dr. Sunil Kumar Pratap Singh BJP Bihar Sanjay Jaiswal Bharatiya Janata Party (BJP)
