वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया का रहने वाला एक नाबालिग बच्चा अपने पिता की पिटाई के बाद घर से भाग गया था। जिसे किऊल स्टेशन के आरपीएफ की टीम ने सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। किऊल आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून को बहादुर टास्क टीम के इंचार्ज उपनिरीक्षक बबन कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झाझा द्वारा गाड़ी संख्या 12323 डाउन के स्लीपर कोच में में पटना से क्यूल के बीच एक नाबालिग बालक को इधर-उधर घूमते हुए पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम विष्णु कुमार उम्र 13 वर्ष पिता विपिन कुमार ग्राम डेमा फतेहपुर थाना खिजरसराय, जिला गया बताया। जिसने अपने बाबा का नाम गिरजानंदन सिंह तथा उनका मोबाइल नंबर 995579 6709 बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पापा द्वारा मारने पर घर से भाग गया है और भागते समय अपने बाबा गिरजानंदन सिंह के जेब से ₹12000 लेकर आया है। पूछताछ में उसने ₹6000 का एक पुराना मोबाइल विवो कंपनी का खरीद लिया था। शेष ₹5500/- उसके पास बरामद हुआ। बाकी ₹500 खाने-पीने में खर्च कर दिया था। श्री सिंह ने बताया कि बच्चे को उपनिरीक्षक बबन कुमार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किऊल को सुपुर्द किया गया। बच्चे के बाबा गिरजा नंदन सिंह को उनके मोबाइल नम्बर पर बात करके बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दी गई तथा बच्चे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की गई। इसके उपरांत उनके द्वारा अपने बेटे विपिन कुमार को बरामद बच्चे विष्णु कुमार को लेने के लिए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट किऊल भेजा गया। विपिन कुमार अपने पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत किए। इसके बाद बच्चे के बाबा गिरजानंदन सिंह से विपिन कुमार तथा बरामद बच्चे विष्णु कुमार की बात कराई गई तथा पूरी जांच-पड़ताल के उपरांत सब कुछ सही सही पाए जाने पर बरामद बच्चा विष्णु कुमार को उसके एक मोबाइल विवो कंपनी के और ₹5500 के साथ सही सलामत बच्चे के पिता विपिन कुमार को सुपुर्द कर दिया गया। इस नेक काम के लिए विपिन के अभिवावक ने आरपीएफ की टीम को बधाई देते हुए इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।