देवब्रत मंडल

दीपावली एवं छठ पर्व पर 11 दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
गया। दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा चलाए गए 11 दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत गया जिले में रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड एवं सभी प्रमुख छठ घाटों पर व्यापक रूप से पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया। छठ घाटों पर “जय छठी मैया” के भक्ति गीतों की गूंज के बीच जीरो से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए दलकर्मी एवं पर्यवेक्षक पूरे उत्साह के साथ सक्रिय नजर आए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजीव अम्बष्ट ने बताया कि गया जिला अंतर्गत आमस टोल प्लाजा, शेरघाटी बस स्टैंड, टेकारी छठ घाट, बोधगया छठ घाट सहित गया शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड पर विशेष टीमें तैनात की गई थीं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति निलेश कुमार ने बताया कि दलकर्मियों के अथक परिश्रम और समर्पण के परिणामस्वरूप गया शहरी क्षेत्र में लगभग 16,300 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2014 से पोलियो मुक्त है और इस उपलब्धि का श्रेय निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहे दलकर्मी, पर्यवेक्षक एवं समाज के सहयोग को जाता है। डॉ. कुणाल, एस.एम.ओ., डब्ल्यू.एच.ओ. ने जानकारी दी कि india Expert Advisory Group के अनुशंसा पर इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए 10 एफएम सहयोगी टीमों को लगाया गया तथा रेलवे परिसर में 24 घंटे कार्यरत विशेष दल की व्यवस्था की गई थी, रेलवे का सहयोग हर समय मिलता रहा दिन रात यात्री से निरंतर ध्वनि यंत्र मार्किंग से अपिल करते रहे। दीपक कुमार गया शहरी क्षेत्र के एफएम ने बताया कि 51 टीम एवं 5 पर्यवेक्षक 3 शिफ्ट यानी 24 घंटा में लगाए गए थे सभी टीम पर्यवेक्षक को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं की इस महान त्यौहार में भी अपना सेवा समर्पण दिया। त्योहार के माहौल में अभियान ने न केवल पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों की समझ को मजबूत किया, बल्कि “हर बच्चे तक पोलियो की खुराक, हर घर में स्वस्थ मुस्कान” का संदेश भी जन-जन तक पहुँचाया।
