बेलागंज की रहने वाली महिला का गया जंक्शन पर कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1888182695 17656302573073645882797457849932 बेलागंज की रहने वाली महिला का गया जंक्शन पर कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ
गया जंक्शन

गया जंक्शन के प्लेटफार्म पर एफओबी के सीढ़ी के नीचे का हिस्सा कुछ देर के लिए  प्रसव कक्ष बन गया था। एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी। पूर्व मध्य रेलवे के गया आरपीएफ पोस्ट पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं रेलवे की मेडिकल टीम ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला का नाम ममता देवी है, जो ग्राम-पिपरा नवडीहा, थाना-बेलागंज, जिला-गया, बिहार की रहने वाली हैं। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर बनारसी यादव ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को सुबह 9:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 2-3 मिडिल फुट ओवर ब्रिज के नीचे महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, साथ में 4 छोटे बच्चे और एक वृद्ध महिला भी थीं। जो प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की सास थीं। आरपीएफ जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना डिप्टी एसएस कार्यालय को दी।रेलवे अस्पताल से चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की टीम गया जंक्शन पहुंची। मेडिकल टीम एवं महिला आरक्षी सोनिका कुमारी की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया। मंडल रेल अस्पताल के डॉक्टर रवि कुमार पांडे ने मौके पर पहुंचकर जच्चा और बच्चा का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया दोनों खतरे से बाहर हैं और महिला को उसके परिजनों के साथ उनके कहने पर घर भेज दिया गया है। इस मौके पर डिप्टी एसएस(वाणिज्य)  प्रदीप कुमार लोहरा आदि रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *