गया जंक्शन पर ट्रेन से कटकर महिला गंभीर रूप से घायल, वंदे भारत एक्सप्रेस को गया जंक्शन से खुलने से कुछ देर पहले हुई घटना

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

img20250902171548770835661072480773 गया जंक्शन पर ट्रेन से कटकर महिला गंभीर रूप से घायल, वंदे भारत एक्सप्रेस को गया जंक्शन से खुलने से कुछ देर पहले हुई घटना

गया जंक्शन पर शनिवार को एक महिला यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसका पैर कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। बताया गया कि यह हादसा तब हुआ जब महिला प्लेटफार्म बदलने के लिए रेल पटरी पार कर रही थी।इसकी सूचना किसी ने डिप्टी एसएस कार्यालय को दी। जहां से आरपीएफ को सूचना दी गई । स्टेशन अधीक्षक-2 मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचना के उपरांत आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को इलाज के लिए रेल अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी पहचान और घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि प्लेटफार्म बदलने के लिए फुट ओवर ब्रिज या अधिकृत मार्गों का ही प्रयोग करें, क्योंकि रेल पटरी पार करना जानलेवा साबित हो सकता है। इधर, गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/सी से 3:15 बजे गया-हावड़ा वंदे भारत को खुलना था। जिसको लेकर परिचालन विभाग में थोड़ी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी। जब घायल महिला यात्री को रेल पटरी से अलग कर प्लेटफॉर्म पर लाया गया और लाइन क्लियर हुआ तो वंदे भारत ट्रेन निर्धारित समय से खुली।

img2025060913182175149831869092808 गया जंक्शन पर ट्रेन से कटकर महिला गंभीर रूप से घायल, वंदे भारत एक्सप्रेस को गया जंक्शन से खुलने से कुछ देर पहले हुई घटना
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *