गया जंक्शन पर नवादा जिले की महिला विदेशी शराब के साथ पकड़ी गई

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1138141420 17542240405865501492842422696186 गया जंक्शन पर नवादा जिले की महिला विदेशी शराब के साथ पकड़ी गई

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक महिला को 20.5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम सपना कुमारी है, जो नवादा जिले की रहने वाली है।

गिरफ्तार महिला के पास से बरामद सामान:

  • 24 अदद Budweiser MAGNUM OFFICIAL Beer (प्रत्येक 500 मिली लीटर)
  • 17 अदद HAYWARDS 5000 PREMIUM Strong Beer (प्रत्येक 500 मिली लीटर)
  • कुल अंग्रेजी शराब की मात्रा: 20.5 लीटर
  • अनुमानित मूल्य: ₹5470

कार्रवाई का विवरण:

  • रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म संख्या 1(C) पर गश्त के दौरान सपना कुमारी को संदिग्ध अवस्था में देखा।
  • टीम ने महिला को रोककर तलाशी ली, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई।
  • महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।

आगे की कार्रवाई:

  • जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 233/25 दिनांक 03.08.25 अंतर्गत धारा 30(a) बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
  • पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला ने शराब कहां से प्राप्त की थी और कहां ले जा रही थी।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *