देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की महिला विंग द्वारा आयोजित कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु महिला चिकित्सक डॉक्टर की वीभत्स हत्या एवं महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। सोमवार की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू तथा गया शाखा के यूनियन पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन के गया शाखा महिला विंग के अध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य ने कहा कि इस प्रकार की अमानवीय एवं वीभत्स घटना संपूर्ण राष्ट्र एवं समाज को झकझोर देने वाली है। हमारा समाज किस ओर जा रहा है यह विचार करने का विषय है। पीड़िता के माता-पिता पर क्या गुजर रही है। समाज एवं प्रत्येक व्यक्ति को आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी वीभत्स घटना की ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की महिला विंग घोर निंदा करती है। आने वाले समय में महिलाओं को स्वयं को जागरुक, सचेत एवं आत्मरक्षा के लिए तैयार रहने का स्पष्ट संदेश देती है।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने महिला कर्मचारियो एवं समाज के विभिन्न वर्गों से उपस्थित युवाओं एवं उनके अभिभावकों को इस प्रकार की वीभत्स घटना से सीख लेते हुए इसे रोकने में अपनी भूमिका को निभाने की अपील की है। प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों पर निगरानी रखनी होगी की वह किसी और जा रहे हैं। यदि गलत रास्ता का चुनाव करते हैं तो अभिभावक तुरंत उसे अपने नियंत्रण में रखते हुए सदमार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करें। इसके लिए समाज की सहायता ले। कामरेड कुमार ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या को काफी निंदनीय माना है एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिला थाना एवं पुलिसकर्मियों की निगरानी के अलावा एक टास्क फोर्स का गठन करने एवं उसे सार्थक कदम उठाने के लिए अति आवश्यक बताया।
उन्होंने कहा कि इस घटना को ध्यान में रखते हुए महिला कर्मियों की सुरक्षा के साथ-साथ सभी महिलाओं की सुरक्षा हेतु जो वर्तमान में कानून हमारे देश में बनी है उसे शत प्रतिशत कड़ाई से लागू कर कानून तोड़ने वाले को कठिन से कठिन सजा शीघ्र से शीघ्र दिलवाया जाए। ताकि पीड़िता के परिवार वालों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर गया शाखा के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्यक्ष बीके चौधरी नीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार महिला शाखाध्यक्ष नर्मदा शांडिल्य, सचिव मुन्नी कुमारी किरण कुमारी, संगीता कुमारी, बिंदा देवी, युवा शाखाध्यक्ष रविंद्र कुमार, सचिव राकेश कुमार, दिलीप कुमार, अंशु कुमार के अलावा बहुत सारे रेल कर्मचारी उपस्थित थे।