
9वें विश्व योग दिवस के अवसर पर 32वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा गुरपा पर्वत के शिखर पर स्थित गुरपासिनी मंदिर परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रकृति के मनोरम दृश्य और स्वच्छ वातावरण में आयोजित इस योग शिविर में गुरपा वन क्षेत्र के कई निजी विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीण ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जी समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ आलम ने बताया की 32वीं वहिंनी सशश्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री ललित कुमार के नि्देशन में 9वे विश्व योग दिवस को गुरपाशिनी मंदिर परिसर में मनाने के लिए निर्देशित किया गया था। उन्होंने बताया की इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों छात्र एवं ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ विश्व योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों को गुरपाशिनी मंदिर के विशेषताएं और इतिहास से परिचित कराया गया। इस योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र तथा ग्रामीणों द्वारा सशत्त्र सीमा बल को काफी सराहना की गई।