ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमेटी सदस्य ने मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू के निर्णय पर जताई खुशी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1537236070 17592389490917351575017566998523 ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमेटी सदस्य ने मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू के निर्णय पर जताई खुशी
मिथलेश कुमार

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमेटी सदस्य सह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड मिथिलेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक डीडीयू उदय सिंह मीणा द्वारा कर्मचारियों के लंबित भुगतान के लिए लिए गए निर्णय पर खुशी जताई है।

लंबित भुगतान का समाधान

कामरेड मिथिलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर कर्मचारियों के बकाया ओवरटाइम (OT), ट्रेवल अलाउंस (TA), NDA और NH के भुगतान का अनुरोध किया था, जो 2022 से लेकर मार्च 2025 तक लंबित थे। मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र भुगतान होगा और संबंधित शाखा अधिकारी को पत्र लिखकर अक्टूबर माह के वेतन के साथ सभी बकाया भुगतान का समय सीमा निर्धारित की गई है। टीएलआई के कुछ कर्मचारियों को भुगतान भी किया गया है।

कर्मचारियों को लाभ

उन्होंने बताया कि इस निर्णय से विशेषकर रनिंग, विद्युत, कैरिज एंड वैगन और परिचालन विभाग के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। मंडल रेल प्रबंधक के इस निर्णय से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों को और भी उत्साह से करेंगे।

यूनियन की प्रतिक्रिया

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष कामरेड मिथिलेश कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक के इस निर्णय की सराहना की है और कहा है कि इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। गया शाखा अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, सचिव मुकेश सिंह, उत्तम कुमार, मीडिया प्रभारी, ईस्ट सेंट्रल रेलवे आदि ने भी इस निर्णय की प्रशंसा की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *