आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में बाल मजदूरी को ले जाए जा रहे 10 नाबालिग बच्चे मुक्त, दो तस्कर दबोचे गए

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 290810569 17622200229408062453392584149087 आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में बाल मजदूरी को ले जाए जा रहे 10 नाबालिग बच्चे मुक्त, दो तस्कर दबोचे गए
गिरफ्तार तस्कर

पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के धनबाद आरपीएफ पोस्ट, सीआईबी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 10 बच्चों को बाल श्रम करवाने जैसे जघन्य अपराध करवाने वाले दो तस्करों को धर दबोचा है। टीम ने बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाते हुए उन्हें उनके माता पिता को सौंपे जाने के लिए चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क को सुपुर्द कर दिया है। ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत आरपीएफ पोस्ट धनबाद के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने 10 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कराया है तथा दो बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना मिलते ही टीम सक्रियता से जुट गई

पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली  कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में कुछ नाबालिग बच्चों की चाइल्ड ट्रैफिकर(बाल तस्कर) के द्वारा मजदूरी करवाने के लिए बाहर ले जाया जा रहा है। इस सूचना से वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त को अवगत कराया गया। जिनके निर्देशन में उनके नेतृत्व में गठित पोस्ट, सीआईबी और रेल थाना व चाइल्ड हेल्प डेस्क, धनबाद की संयुक्त टास्क टीम धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 07/08 पर ट्रेन के आगमन उपरांत चेक किया गया।

जेनरल कोच में सभी बच्चों के साथ तस्कर मिले

उन्होंने बताया जनरल कोच से दो वयस्क व्यक्ति एवं 10 डरे-सहमे नाबालिग बच्चे पाए गए। सभी से पूछताछ कर बाल तस्कर का मामला सत्यापन उपरांत ट्रेन से उतारा गया। गहन पूछताछ में सभी नाबालिग बच्चों ने स्वीकार किया कि वे सभी गरीब बच्चे हैं। दोनों तस्करों के द्वारा पैसे का लालच देकर हैदराबाद एवं बैंगलोर में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा है। दोनों तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लोग ‘आहान नीटिंग हब’ कंपनी में काम करते हैं तथा कंपनी के आवश्यकतानुसार मुख्य ठेकेदार के कहने पर गांव घर से गरीब, अनपढ़ बच्चों को पैसे का लालच देकर मजदूरी करने ले जाते हैं।

जीआरपी थाने में तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया

बताया गया कि दोनों बाल तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से सभी यात्रा टिकट एवं स्मार्टफोन को जब्त किया गया। घटना के संबंध में संजीत कुमार, अवर निरीक्षक, जीआरपी थाना के द्वारा दिए गए प्राथमिकी के आधार पर राजकीय रेल थाना धनबाद कांड संख्या 122/25, दिनांक 03/11/25, अंतर्गत धारा 137(2),143(5), 3(5) BNS, 75, 81 JJ ACT दर्ज किया गया। सभी 10 नाबालिग बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क, धनबाद के स्तर से उपस्थापना करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

कार्रवाई में शामिल टीम लीडर व सदस्यों के नाम व पद

  1. अजय प्रकाश, IPF/DHN
  2. अरबिन्द कुमार राम, IPF/CIB/DHN
  3. कुन्दन कुमार, SI/RPF/Post/DHN
  4. कमलेश्वर कुमार सिंह, ASI/RPF/Post/DHN
  5. विजय कुमार, CT/RPF/Post/DHN
  6. अश्वनी कुमार, CT/RPF/Post/DHN
  7. धनञ्जय कुमार, CT/RPF/Post/DHN
  8. सुशील कुमार, ASI/CIB/DHN
  9. शशि कान्त तिवारी, ASI/CIB/DHN
  10. विकाश कुमार, CT/CIB/DHN
  11. संजीत कुमार सिंह, SI/GRP/DHN
  12. रामकुमार पासवान, ASI/GRP/DHN
  13. लखन प्रसाद, HC/GRP/DHN
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *