देवब्रत मंडल

गया जी: शहर के दिग्घी तालाब की रहने वाले श्रवण कुमार और ममता कुमारी की 12 वर्षिय पुत्री ईशा रानी सोमवार की शाम से लापता थी। जो सकुशल बरामद कर ली गई है। रेलवे सुरक्षा बल, सतना की टीम ने ईशा को एक ट्रेन में सफर करते हुए पहचान कर लिया। इसके बाद उसे सतना रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि करते हुए गया रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि ईशा को रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस में सफर करते हुए देखा गया तो सतना आरपीएफ पोस्ट की टीम द्वारा उसे रेस्क्यू कर लिया गया है। श्री यादव ने बताया सतना आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बीरेंद्र कुमार यादव से उनकी बात हुई है। ईशा सुरक्षित है। श्री यादव ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा लापता ईशा का पता लगाने के लिए अंतर्विभागीय स्तर से सूचनाएं प्रसारित कर दी गई थी। इसके बाद आरपीएफ की टीम लापता किशोरी को ढूंढ निकालने में जुटी हुई थी।
बता दें कि किशोरी की माँ ने सिविल लाइन थाने में इस मामले को लेकर एक आवेदन देकर ईशा का पता लगाने की गुहार लगाई थी। परिवार के लोगों से बात की गई थी तो उनके चाचा ने बताया था कि ईशा न्यू एरिया स्थित अभय संस्थान मे प्रतिदिन की भांति सोमवार को 4:45 बजे शाम को पढाई करने गई थी और 7:00 बजे तक आ जाती थी, परंतु काफी रात होने पर भी जब वह घर नहीं आई तो परिवार वालों ने अपने स्तर से छानबीन की पर उसका कुछ नहीं पता चला था। लापता ईशा के परिवार वालों ने सिविल लाइन थानाध्यक्ष से गुहार लगाई थी कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को ढूंढ निकाला जाए।
इधर, ईशा की मां ने बताया कि उन्हें सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी बच्ची मिल गई है जो सतना आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षित है। इसकी जानकारी मिलने के बाद वे और उनके परिवार के लोग सड़क मार्ग से सतना के लिए निकल पड़े हैं। उनकी मां और परिवार के लोगों ने इस विकट घड़ी में सभी का साथ देने के लिए आभार जताया है।