देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल डी.डी.यू.मण्डल रेसुब पोस्ट गया जी ने ऑपरेशन विलेप के तहत 76 अदद जीवित कछुआ को बरामद किया है। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 12312 डाउन कालका मेल (नेताजी एक्सप्रेस) के जनरल कोच की चेकिंग के दौरान की गई। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य हैं:
- बनारसी यादव, निरीक्षक, आरपीएफ गया
- पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक, आरपीएफ गया
- मृत्युंजय कुमार अकेला, स0उ0नि0, आरपीएफ गया
- राकेश कुमार सिंह, आरक्षी, आरपीएफ गया
- शशि शेखर, आरक्षी, आरपीएफ गया
- देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी, आरपीएफ गया
- अनिल प्रसाद, आरक्षी, आरपीएफ गया
- विपिन कुमार, आरक्षी, अ०आ०शा० गया
- महेश ठाकुर, प्रधान आरक्षी, अ०आ०शा० गया
- मुकेश कुमार, उप निरीक्षक, अ०आ०शा० गया
बरामद कछुआ का अनुमानित कीमत 50000 x 76 = 3800000 ₹ है।
