कालका मेल ट्रेन से 38 लाख रुपए के मूल्य के 76 जीवित कछुए बरामद, वन विभाग को सौंपा गया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 954224835 17657770261212037637055683019082 कालका मेल ट्रेन से 38 लाख रुपए के मूल्य के 76 जीवित कछुए बरामद, वन विभाग को सौंपा गया

पूर्व मध्य रेल डी.डी.यू.मण्डल रेसुब पोस्ट गया जी ने ऑपरेशन विलेप के तहत 76 अदद जीवित कछुआ को बरामद किया है। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 12312 डाउन कालका मेल (नेताजी एक्सप्रेस) के जनरल कोच की चेकिंग के दौरान की गई। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य हैं:

  • बनारसी यादव, निरीक्षक, आरपीएफ गया
  • पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक, आरपीएफ गया
  • मृत्युंजय कुमार अकेला, स0उ0नि0, आरपीएफ गया
  • राकेश कुमार सिंह, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • शशि शेखर, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • देवेन्द्र प्रसाद, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • अनिल प्रसाद, आरक्षी, आरपीएफ गया
  • विपिन कुमार, आरक्षी, अ०आ०शा० गया
  • महेश ठाकुर, प्रधान आरक्षी, अ०आ०शा० गया
  • मुकेश कुमार, उप निरीक्षक, अ०आ०शा० गया

बरामद कछुआ का अनुमानित कीमत 50000 x 76 = 3800000 ₹ है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *