गया में विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को जलाया , जांच में जुटी पुलिस

Deepak Kumar

बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी में ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर आनन-फानन में लाश जला देने का मामला सामने आया है।इसको लेकर मृतका की मां ने पति,सास-ससुर,मामा और मामी के खिलाफ आवेदन देते हुए इन लोगों को अपनी बेटी की हत्या का आरोपी बनाया है।मृतका रागनी देवी की मां अनीता देवी द्वारा बेलागंज थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार,रागनी देवी पिता रामजन्म मालाकार,ग्राम नसेर,थाना गुरुआ की शादी 2021बेलागंज थाने के पनारी गांव के दशरथ मालाकार के बेटे रौशन मालाकार के साथ  हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुईं थीं।लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल वालों द्वारा मायके से पैसा लाने के लिए रागिनी को हमेशा प्रताड़ित किया जाने लगा।इस बीच14जुलाई को जानकारी मिली कि रागिनी बीमार है।बेटी की तबीयत खराब होने की आशंकाओं के साथ जब पनारी पहुंचे तो पता चला कि रागिनी की मौत हो गई और लाश को जला दिया गया। इस मामले में थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।

अजीत कुमार ,बेलागंज

Leave a Comment