
इस वक्त की बड़ी खबर गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कई कांडो में संलिप्त कुख्यात अपराधी उमेश यादव उर्फ उमेश पहलवान तथा उसके भाई ब्रह्मदेव यादव को एसटीएफ ने उसके घर ठेकही गांव से गिरफ्तार कर लिया है। उमेश यादव उर्फ उमेश पहलवान तथा उसके भाई के विरुद्ध फतेहपुर थाना तथा टनकुप्पा थाना में आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी, हत्या सहित कई अन्य मामले में दर्जनों एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को एसटीएफ ने फतेहपुर थाने लाई है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। बताया जा रहा है की गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के द्वारा एक फायरिंग भी किया गया। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक रिवाल्वर तथा 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
L