
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर अन्तर्गत रानीगंज मुहल्ले के रहने वाले रितिक राज ने जीपैट (ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट) की परीक्षा में देश भर में 176वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ टिकारी का नाम रौशन किया है। रितिक की इस सफलता पर उसके माता पिता एवं स्वजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पढ़ाई के प्रति उसके सच्ची लगन और गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। रितिक दसवीं व बारहवीं की परीक्षा स्थानीय ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। वहीं फार्मेसी की पढाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पूरी किया। इसके अलावा रितिक का चयन एम फार्मा के लिए आईआईटी बीएचयू में भी हो चुका है। रितिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। रितिक के पिता मनोज कुमार एक साधारण किसान और सामाजिक कार्यकर्ता हैं तो माता नितम शर्मा कुशल गृहिणी है।