
टिकारी संवाददाता: टिकारी निवासी एसएनएस कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे रितिक कुमार ने यूजीसी की नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। रितिक ने अपनी प्रारंभिक पढाई टिकारी राज इंटर स्कूल एवं स्नातक की पढ़ाई एसएनएस कालेज से पूरी की। इसके बाद सीयूएसबी से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। यूजीसी के नेट की परीक्षा में रितिक ने 96.79 परसेंटाइल प्राप्त कर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाई किया है। इतिहास विषय से स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले रितिक के पिता राकेश शर्मा एक निजी संस्थान में कार्यरत है। वहीं माता कंचन देवी गृहणी है।
अपने पुत्र की इस सफलता पर रितिक के पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि पुत्र की यह सफलता से परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित है। रितिक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है। रितिक एबीवीपी छात्र संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए छात्र हित व सामाजिक हित में कई कार्य कर चुके है।