बेलागंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पड़ाव मैदान में खेल परिसर के निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डा सुरेंद्र प्रसाद यादव के अनुशंसा के बाद स्थल निरीक्षण को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त बिनोद दूहन बेलागंज बेलागंज पहुंचे। जहां उप विकास आयुक्त ने पड़ाव मैदान पर खेल परिसर निर्माण की स्थिति का जायजा लिया एवं स्थानीय अंचलाधिकारी को जमीन की वास्तविक स्थिति के बारे में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। डीडीसी के वाहन को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रवेश करते हीं अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। डीडीसी सर्वप्रथम अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उपस्थित सीओ अजीत कुमार लाल को तत्काल पड़ाव मैदान की नापी करा वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया। वहीं डीडीसी द्वारा सीओ को जमीन के मोटेशन कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया।
वहीं प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण दौरान डीडीसी बिनोद दूहन ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं बीडीओ कुंदन कुमार को जातिगत जनगणना में सरकार के आदेश का अक्षरशः पालन किए जाने का सख्त निर्देश दिया। डीडीसी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में फैली गंदगी और सीढ़ी दीवार पर यत्र तत्र बने पिलकदान पर भी नाराजगी जताई। डीडीसी के औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ कुंदन कुमार और सीओ अजीत कुमार लाल के अलावे प्रभारी नीमचक बथानी डीसीएलआर प्रवीण चंदन बीपीआरओ स्मिता वर्मा, आरओ निकिता अग्रवाल, मनरेगा पीओ सरिता कुमारी सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।