पानी संकट को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Deepak Kumar

कोंच: स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के डबुर महादलित टोला में पानी संकट को लेकर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और पानी की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डबूर महादलित टोला में नल जल का मोटर जल गया है और चापाकल बिगड़ गया है जिससे गांव के ग्रामीणों को पानी संकट से जूझना पड़ रहा है। पानी को लेकर ग्रामीणों ने तसला लेकर प्रदर्शन किया और जल संकट दूर करने को लेकर पी एच ई डी के अधिकारियों से गुहार लगाई है। तत्काल ग्रामीणों ने निजि व्यक्ति के घर में लगे मोटर से पानी लेने को लेकर आग्रह किया तो पानी लेने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बता दें कि जल संकट व हीट वेव को लेकर प्रशासन अलर्ट है बावजूद लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर समाजसेवी धनंजय कुमार शिक्षक, सुनील दास, वीरेंद्र मांझी, अशोक दास, धर्मेंद्र मांझी, जटा मांझी, विजय मांझी समेत महिलाए शामिल रहीं।

Leave a Comment