
27 बिहार बटालियन, रैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा गया स्थित डेव्ही अनुसंधान एवं विकास विवि (डेव्ही मेडिकल कॉलेज) में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-IV) का आयोजन किया गया। शिविर के छठे दिन की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसका संचालन एनसीओ सी.एच.एम. बीरबल, हवलदार रोबिन, रमेश और जयदीप ने किया। इसके बाद फायरिंग प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।
सशस्त्र सेना भर्ती कार्यालय गया से डॉ. मेजर अशोक कुमार ने भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, मेडिकल परीक्षण आदि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना में कई प्रकार की रिक्तियां होती हैं और उनके लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित हैं। साथ ही, भर्ती के दौरान एक मेडिकल टेस्ट भी होता है, जिसे छात्रों को पास करना होता है। उन्होंने भर्ती से संबंधित पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी और संबंधित पुस्तिकाएं व दस्तावेज भी वितरित किए।

इसके बाद, 27 बटालियन के समादेशक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एम.के.शुक्ला ने भारतीय सेना के बारे में विस्तार से बताया। एएनओ द्वितीय अधिकारी मुकेश प्रसाद वर्मा ने समय प्रबंधन के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। तृतीय अधिकारी पंकज कुमार ने डिजिटल जागरूकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एसएम जाकिर हुसैन, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, सूबेदार मनोज कुमार यादव, लेफ्टिनेंट सुनील कुमार और लगभग 600 एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।