प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते 26 पदक
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डा. उषा तिवारी ने चीन के चेंगदू में सम्पन्न 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि डा. तिवारी को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा महिला तीरंदाजी टीम के आकस्मिक प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया था। लौटने के बाद डा. तिवारी ने बताया कि एआईयू सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत एक पंजीकृत सोसायटी है जिसके सदस्य भारतीय विश्वविद्यालय हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा एआईयू को अनुदान दिया जाता है और एआईयू का खेल प्रभाग अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के साथ – साथ वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स को प्रायोजित करता है। उन्होंने बताया कि भारत एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 पदकों में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य के साथ सातवें स्थान पर रहा। भारतीय तीरंदाजों ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण सहित सात पदकों का योगदान दिया। डा. तिवारी ने बताया कि भारत ने 1959 में अपनी शुरुआत से लेकर अब तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कुल 18 पदक जीते हैं। इसलिए इस वर्ष 26 पदकों को हासिल करना काफी अनुकरणीय है।