अररिया में पत्रकार की हत्या, भाजपा ने जताई चिंता, की सीबीआई से जांच की मांग

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

बिहार के अररिया जिले के दैनिक जागरण के पत्रकार बिमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की निंदा भारतीय जनता पार्टी ने की है। गया जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के पहरेदार और निर्भीक पत्रकार बिमल कुमार यादव की हत्या की जाती है। जबकि इसके पूर्व सरपंच भाई की हत्या हो चुकी है। न्यायालय में मामला चल रहा है। जिसमें इनकी गवाही होना था लेकिन गवाही के पहले ही घर में हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों के द्वारा लोकतंत्र की आवाज को दबाने के लिए हत्या की गई है। जो बिहार को शर्मशार करता है।

इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। इस घटना की जॉच सीबीआई से कराने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए एवं परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग नेताओं ने की है। इस घटना की निंदा करने वाले भाजपा नेता महेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, अजय कुमार, करुणा कुमारी, प्रीति सिंह, सम्फुल देवी, अनुज कुमार जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिलामंत्री बिनोद सिंह, कमल सिन्हा, भुवन मोहिनी, धर्मेंद्र यादव, बंदना कुमारी, ललिता देवी, सुधांशु मिश्रा,डॉ चंद्र किरण, रामप्रवेश सिंह, प्रशांत कुमार, दीपक पाण्डेय,रंजीत सिंह, राजेश सिंह आदि हैं।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment