रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज: सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर बेलागंज थाना क्षेत्र के ओर बाजार के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शेखपुरा खुर्द गांव निवासी 65 वर्षीय प्रभु मांझी के रूप में किया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने घटना के आक्रोश में गया पटना राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इधर एनएच जाम और सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेने में आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। परिजन हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दुर्घटना का रूप देते हुए शव को फेंके जाने का आरोप लगा रहे थे।
घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटो एनएच को ओर बाजार के समीप जाम रखा। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सीओ अजीत कुमार लाल, भाजपा नेता दिलीप कुमार युवा समाजिक कार्यकर्ता सह मुखिया प्रतिनिधि रंजेश कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचने पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे। आक्रोशितो को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परीक्षण हेतू मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है। अंतः परीक्षण के रिपोर्ट के उपरांत घटना का खुलासा हो सकेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर अभी परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया है।