

नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार द्वारा पंचदेवता स्थित सूर्य मंदिर के समीप सार्वजनिक शौचालय, स्नानागार व प्याऊ का निर्माण करने की मांग की है। श्री कुमार द्वारा कर्यपालक पदाधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक वर्ष वैवाहिक लग्न, छठ पूजा व अन्य शुभ अवसर पर आमजनों की भीड़ मंदिर में जुटती है। इसके बावजूद लोगो की सहूलियत के लिए उक्त स्थल पर अब तक सार्वजनिक शौचालय, स्नानागार व प्याऊ की सुविधा नही है जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगो को सुविधा मुहैया कराने को लेकर निर्माण कार्य कराना आवश्यक है। सागर ने कार्यपालक को पत्र लिखकर निर्माण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।