
पटना। नौ माह से जेल में बंद बिहार के यू़ट्यूबर मनीष कश्यप जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ चल सभी मुकदमों से कोर्ट से जमानत मिल गई है। संभावना है कि आज रात या कल सुबह वह जेल से बाहर आ सकते हैं। मनीष कश्यप फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। इसकी पुष्टि मनीष कश्यप के दोस्त और सच तक के डायरेक्टर मणि द्विवेदी ने की है। ज्ञात हो कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे। इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी।
बताया जा रहा है कि मनीष के ऊपर तमिलनाडू में दर्ज सारे मामलों में पहले ही जमानत मिल गयी थी। वहीं पटना सिविल कोर्ट और बेतिया सिविल कोर्ट से भी उन्हें सारे मामले में जमानत मिल गई थी। एक मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग था, जिसमें भी अब जमानत मिल गई है। जैसे ही मनीष कश्यप के जमानत को कोर्ट ने मंजूरी की यह जानकारी सामने आने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है। उसकी मां और भाइयों के साथ समर्थकों द्वारा मिठाई बांटी जा रही ही।