रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
गया के इमामगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम 6:30 बजे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात जमुना बसेता सीमा के पास सड़क किनारे स्थित मंदिर के निकट हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने सीने में गोली मारकर 33 वर्षीय संतोष कुमार साहू की हत्या कर दी। मृतक रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के तिलमा चौगड़ि गांव का निवासी था और आरोहण आविष्कार (माइक्रो फाइनेंस कंपनी) में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई
सूचना मिलते ही इमामगंज थाना प्रभारी अमित कुमार अपने सहयोगी अधिकारियों, सब-इंस्पेक्टर चंदन कुमार, रास बिहारी और आकाश कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने संतोष कुमार को तत्काल इमामगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा।
पुलिस को मौके से दो बाइक और मृतक के बैग से ₹44,700 नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा FSL (फॉरेंसिक) और तकनीकी टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या कारण था और हमलावर कौन थे। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।