
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के नए कुलसचिव के रूप में प्रोफेसर नरेंद्र कुमार राणा ने पदभार ग्रहण कर किया। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। प्रोफेसर राणा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भूगोल विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। पांच – वर्ष की अवधि के लिए सीयूएसबी का इन्हें कुलसचिव नियुक्त किया गया है। पद ग्रहण करने के पश्चात विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने नए कुलसचिव का विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करते हुए बधाई दी।
एक प्रोफेसर के तौर पर प्रो. राणा के कुशल अकादमिक रिकार्ड के मद्देनज़र कुलपति ने आशा जताई कि सीयूएसबी आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा। साथ ही निवर्तमान कुलसचिव कर्नल सिंह के पांच वर्ष के बेहतरीन कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। वंही पद ग्रहण के पश्चात अपने संबोधन में राणा ने कहा कि वे सीयूएसबी के चौतरफा विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे और विश्वविद्यालय के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद थे।