
टिकारी संवाददाता: शहर अंतर्गत संचालित आदर्श मध्य विद्यालय में बुधवार को पाठ्य व लेखन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मुकेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक सत्र के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों को पुस्तक, कापी, गणितीय यन्त्र, शब्दकोष, पेन, पेंसिल, एटलस, ग्राफ कापी, स्पोकन इंग्लिश, सामान्य ज्ञान आदि पाठ्य पुस्तक व लेखन सामग्री का वितरण प्राचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रों के बीच वितरण की जाने वाली उक्त सामग्री बीआरसी से प्राप्त हुआ था। इसका उद्देश्य छात्र – छात्राओं में पढ़ाई के प्रति जागरूक लाना है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।