
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड के मउ थानाक्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग ग्राम में बुधवार की देर रात्रि 65 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतिका के स्वजन हत्या का मामला बता रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर देर शाम तक थाना में कोई लिखित शिकायत नही की गई थी। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि नाली बहाने को लेकर दूसरे पक्ष से कहासुनी हुई थी। इसी क्रम में घर के समीप खड़े ग्रामीण मदन चंद्रवंशी की पत्नी शांति देवी अचानक बीमारी की वजह से गिर पड़ी और हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। वंही केसपा पंचायत के पूर्व सरपंच सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि वर्षा का पानी गिराने से रोकने को लेकर विवाद के बाद स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
चंद्रवंशी ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया है। प्रथम दृष्टया शव पर किसी तरह का चोट का कोई निशान नही पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।