
टिकारी संवाददाता: बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बारिश से जंहा गेंहू की दउनी के रफ्तार पर ब्रेक लग गया वंही तेज हवा ने खेत-खलिहान में रखे गेंहू का भूंसा उड़ा दिया। वंही शब्जी के फसल को भी नुकसान पहुंचा है। हाल के दिनों में रुक रुक कर हुई कई बार बारिश से किसान पहले से परेशान थे। तेज बारिश ने किसानों के बचे खुचे अरमान पर पानी फेर दिया। वंही तेज हवा के कारण केसपा स्थित भगवान विष्णु मंदिर पर बिजली का खंभा गिर गया। जिससे मंदिर को भी नुकसान पहुंचा है। इस मंदिर में गरूड़ पर सवार भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर द्वारा खंभा गिरने की सूचना के बाद विधुत विभाग के मिस्त्री उसे ठीक करने के प्रयास में लग गए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त बिजली के खंभा को मंदिर के पास से हटाने का मांग किया है।