
डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना परिसर में एसडीओ शारा अशरफ एवं इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,जिसमें इमामगंज विधानसभा अंतर्गत लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा,इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार,सोहैल थानाध्यक्ष विद्याशंकर,मैगरा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार,कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर रवि भूषण जी,इमामगंज सीओ सुनीता कुमारी समेत जनप्रतिनिधि पिंकू लाल,लाडले खान,वलीउल्लाह खान,कमाल खान,इनाम खान,पूर्व मुखिया दिलीप कुमार,मुखिया सियावर रजक,पूर्व मुखिया महेंद्र दास,सहाबु खान आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इसमें शेरघाटी एसडीएम शारा अशरफ ने कई दिशानिर्देश दिया। इसके साथ ही मोहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए अपील किया। वहिं सभी पुराने रूट पर ही ताजिया लेजाने की इजाजत है। साथ साथ डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।,अस्त्र सस्त्र पर पूर्ण रोक रहेगा।,ताजिया की हाइट भी कम रखने की बात कही। इसके साथ ही शांति समिति बैठक में शामिल लोगों को जिम्मेदारी दी गई कि अपनी उपस्थिति में त्यौहार को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया