सीयूएसबी के व्याख्याता व शोधार्थी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत किया शोधपत्र

Deepak Kumar
1 Min Read
img 20240716 wa00563362163079734790474 सीयूएसबी के व्याख्याता व शोधार्थी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत किया शोधपत्र

टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के शिक्षा पीठ के शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. तरुण कुमार त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में शोधपत्र प्रस्तुत किया है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि डा. त्यागी के साथ उनके पर्यवेक्षण में शोध कर रहे शोधार्थी छात्र कुमार गंधर्व मिश्र ने भी सिडनी में गणित शिक्षण पर आयोजित 15वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में अपने शोध पत्र का प्रस्तुत किया। डा. त्यागी के शोधपत्र का शीर्षक ‘गणितीय समस्याओं के बहुविध समाधान: गणितीय रचनात्मकता और समतामूलक गणितीय कक्षा संवाद को बढ़ावा देने का मार्ग’ था।

img 20240716 wa0057222091584320496998 सीयूएसबी के व्याख्याता व शोधार्थी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रस्तुत किया शोधपत्र

जबकि शोधार्थी कुमार गंधर्व के शोध पत्र का शीर्षक ‘अभिसारी और अपसारी चिंतन के नजरिए से मिडिल स्तर की भारतीय पाठ्यपुस्तक की गणितीय समस्याओं का अध्ययन’ था। गौरतलब हो कि गणित शिक्षण के क्षेत्र की यह सबसे प्रतिष्ठित कांग्रेस प्रत्येक चार वर्ष पर आयोजित की जाती हैं। जंहा विश्व भर के गणित शिक्षाविद एकत्र होकर गणित शिक्षण के वर्तमान एवं आगामी आयामों पर चर्चा करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में सहभागिता पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. रवि कांत, सहायक प्राध्यापिका लेफ्टिनेंट (डा.) प्रज्ञा गुप्ता एवं शोधार्थियों ने बधाई दी है।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *