
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के शिक्षा पीठ के शिक्षक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. तरुण कुमार त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में शोधपत्र प्रस्तुत किया है। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि डा. त्यागी के साथ उनके पर्यवेक्षण में शोध कर रहे शोधार्थी छात्र कुमार गंधर्व मिश्र ने भी सिडनी में गणित शिक्षण पर आयोजित 15वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस में अपने शोध पत्र का प्रस्तुत किया। डा. त्यागी के शोधपत्र का शीर्षक ‘गणितीय समस्याओं के बहुविध समाधान: गणितीय रचनात्मकता और समतामूलक गणितीय कक्षा संवाद को बढ़ावा देने का मार्ग’ था।

जबकि शोधार्थी कुमार गंधर्व के शोध पत्र का शीर्षक ‘अभिसारी और अपसारी चिंतन के नजरिए से मिडिल स्तर की भारतीय पाठ्यपुस्तक की गणितीय समस्याओं का अध्ययन’ था। गौरतलब हो कि गणित शिक्षण के क्षेत्र की यह सबसे प्रतिष्ठित कांग्रेस प्रत्येक चार वर्ष पर आयोजित की जाती हैं। जंहा विश्व भर के गणित शिक्षाविद एकत्र होकर गणित शिक्षण के वर्तमान एवं आगामी आयामों पर चर्चा करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में सहभागिता पर विभाग के अध्यक्ष प्रो. रवि कांत, सहायक प्राध्यापिका लेफ्टिनेंट (डा.) प्रज्ञा गुप्ता एवं शोधार्थियों ने बधाई दी है।