
गया जिले के डुमरिया प्रखंड में एक हृदयविदारक घटना में, एक तीन वर्षीय बालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना गुरुवार सुबह भदवर थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में हुई।
स्थानीय निवासी ललन प्रसाद का इकलौता पुत्र प्रीतम कुमार गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे अपने घर से मात्र सौ गज की दूरी पर अचेत अवस्था में पाया गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी और उसके सर से रक्तस्राव हो रहा था।ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भदवर थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “प्रारंभिक जांच से लगता है कि बच्चे को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। हम मामले की गहन छानबीन कर रहे हैं।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।