
अतरी संवाददाता : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शुक्रवार को अतरी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व अतरी आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने किया, जिसमें प्रखंड के सभी डीलरों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान रवि रंजन कुमार ने सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिए कि लाभुकों को हर हाल में आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए और एक भी लाभुक छूटने न पाए। उन्होंने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर लाभुकों को लाने में जीविका दीदी, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद ली जाएगी। ये कर्मचारी घर-घर जाकर लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
अतरी बीडीओ ने भी इस मौके पर सभी वार्ड सदस्यों को फोन पर सूचना देने की बात कही, ताकि वे भी लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान पर भेज सकें। रवि रंजन कुमार ने यह भी कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तुरंत उनकी जानकारी में लाया जाए। साथ ही, यदि किसी सहयोगी द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक का उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकतम लाभुकों को जोड़ना और उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है।