
अतरी संवाददाता: नीमचक बथानी, 19 जुलाई: नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला से ट्रेन पर लूटपाट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी विक्रम कुमार उर्फ विक्की को बेलदारी टोला से गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल चार लोग आरोपी हैं। इनमें से दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी दो आरोपी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनका पता लगाने में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।