
टिकारी संवाददाता: मउ थानाक्षेत्र के भट्ट बिगहा ग्राम में पोखर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम की है। बताया जाता है कि 60 वर्षीय धनेश्वर मोची गांव के बधार में जाने के दौरान पोखर के समीप पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुंची मउ थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को शव सौंप दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।