
देवब्रत मंडल
गया स्टेशन पर एसीपी(चेन पुलिंग) और जहरखुरानी के प्रति यात्रियों को सजग रहते हुए सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए आरपीएफ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इसके रोकथाम के बाबत यात्रियों को जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारी एवं जवानों के द्वारा गया प्लेटफॉर्म से खुलने वाली गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में एसीपी की रोकथाम के बाबत यात्रियों को लॉडहेलर के मध्यम से सजग रहने और सचेत रहने के लिए एक टीम द्वारा अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया गाड़ी संख्या 12397 अप 12801 अप, 18639 आदि ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान अनावश्यक रूप से एसीपी न करने और कोच मे लगे ACP handle जो लाल रंग के होते हैं उसके ऊपर कोई भी यात्री हैंडल समझ कर वजनी समान अर्थात झोला, बैग न टांगे या लटकाने के लिए सचेत व जागरूक किया गया। किसी अपरिचित यात्री से किसी तरह के खाने पीने की वस्तुएं नहीं लेने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही एसीपी करने पर आर्थिक जुर्माना के साथ साथ जेल जाने की बात यात्रियों को बताया गया। उन्होंने बताया कि अकारण चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही का भी प्राविधान रेलवे एक्ट में है।