टिकारी संवाददाता: पंचानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कसिमा ग्राम स्थित मोरहर नदी के गहरे पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कसिमा ग्राम निवासी सुरेश पासी के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार नदी से बालू के खनन के बाद जगह जगह अधिक गड्ढा बन गया है। रविवार को रोहित गांव अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रहा था। इसी क्रम में वह पानी भरे गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। जिसके बाद सहयोगी बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चों की आवाज पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रोहित पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला आनन फानन में पंचानपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक में लाया।
जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पंचानपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना आई और स्वजनों की सहमति के बाद आवश्यक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। पंचायत के मुखिया रूबी कुमारी व विक्रांत कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल तीन हजार रुपए प्रदान किया गया है। पारिवारिक लाभ एवं आपदा राहत की राशि के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अवैध खनन का नतीजा है कि गांव के किनारे ही नदी में कई जगह जानलेवा गड्ढा बने है। प्रशासन की लापरवाही के कारण मानसून आने से पूर्व गड्ढा समतल नही करना मौत का कारण बना।