बेलागंज: आगामी छठ महापर्व को लेकर सोनपुर छठ घाट पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों की भागीदारी के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल अधिकारी (एसडीओ) किसलय श्रीवास्तव ने की, जिसमें विधि व्यवस्था के लिए डीएसपी रवि प्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राघवेंद्र शर्मा, अंचल अधिकारी (सीओ) गजानंद मेहता, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में छठ पूजा के दौरान घाट पर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। पानी की गहराई, लाइटिंग की व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, छठव्रतियों के ठहरने की सुविधा और श्रद्धालुओं के लिए समुचित संसाधनों पर विशेष ध्यान दिया गया। वरीय अधिकारियों ने बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को इन सभी पहलुओं पर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बीडीओ राघवेंद्र शर्मा ने बताया, “छठ महापर्व को लेकर सदर एसडीओ के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई। इस दौरान घाट पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की गई है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में यह भी तय किया गया कि छठ घाट पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।