इस वक्त की सबसे बडी खबर गया से आई है। गया-मानपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बताया गया कि गया-मानपुर स्टेशन के बीच रसलपुर गुमटी के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।
गया तथा धनबाद रेल मंडल से कई पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से राहतकर्मियों के दल को भी घटनास्थल के पास भेजा जा रहा है। घटना किस कारण से हुई, अभी नहीं पता चल पाया है। कोयला लदी मालगाड़ी के कई डब्बे पटरी पर से उतरे हैं, इसका भी पता नहीं चल पाया है। वहीं गुमटी के बंद रहने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सड़क यातायात भी बाधित हो गया है।