गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: माइक्रोफाइनेंस बैंक लूटकांड में दो अपराधी गिरफ्तार, लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में स्थित खंजाहापुर के एक निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक में हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया, “2 अक्टूबर को खंजाहापुर में स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस बैंक में हुई लूट के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां हमारी विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई तकनीकी जांच और खुफिया जानकारी के आधार पर हुई हैं।” गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। दोनों मखदुमपुर थाना क्षेत्र, जहानाबाद जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ,”आरोपियों की निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को एक जंगल से बरामद किया गया है। इसके अलावा, उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी मामले में पुलिस दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन आरोपियों से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 4,900 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now