
गया जिले के फतेहपुर थाना परिसर में चोरी की एक बड़ी वारदात को पुलिस ने नाकाम कर दिया। घटना के अनुसार, अभियुक्त राहुल कुमार (पिता: अरविंद राजवंशी, निवासी: रुपिन) को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जब वह थाने की चहारदीवारी तोड़कर एक मोटरसाइकिल के चक्के को परिसर से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही राहुल को दबोच लिया।
राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने इस वारदात में शामिल उसके अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में मो. इस्लाम अंसारी (पिता: मो. इब्राहिम अंसारी, निवासी: सिधूगढ़, जिला गया), मो. अब्दुल्ला, शहदुल्ला (दोनों पिता: अहद अली शेख), और अबू बकर शेख (पिता: जर्मन शेख, निवासी: जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।
फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि ये आरोपी मिलकर थाने से मोटरसाइकिल के पुर्जों की चोरी कर रहे थे। पुलिस को इस घटना के पीछे संगठित गिरोह की संभावना भी नजर आ रही है, और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में एक बाइक और एक टायर सहित कई चोरी के सामान बरामद किया गया है, जो थाना परिसर में जब्त कर लाई गई बाइक से खोलकर चोरी किया गया था।