
फतेहपुर : मुहर्रम त्योहार के मद्देनज़र, सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 32वीं वाहिनी ने आज फतेहपुर क्षेत्र में एक प्रभावशाली फ्लैग मार्च का आयोजन किया। यह कदम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया।
वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जी कंपनी कमांडर और सहायक सेनानायक ज्ञानेश्वर सिंह ने किया। मार्च फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटमा, रघुनाथपुर, शीतलपुर, चमरूचक ,फतेहपुर बाजार और फतेहपुर गांव से होकर गुजरा।


ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया, “हमारा मुख्य उद्देश्य मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखना है। यह फ्लैग मार्च स्थानीय समुदाय को आश्वस्त करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हमारी तत्परता दिखाने का एक प्रयास है।”
इस अभियान में SSB के जवानों के साथ-साथ फतेहपुर थाना के एसआई हरेंद्र कुमार , एसआई भागवत चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या SSB को दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि त्योहार के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।