गया। दिल्ली एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एयर) एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण और बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज ने वार्षिक निरीक्षण के तहत एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय एवं 6 बिहार बटालियन एनसीसी का दौरा किया।
गया आगमन पर एनसीसी गया ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), एडम ऑफिसर कर्नल विशाल शर्मा, सूबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल, पीआई स्टाफ व एनसीसी पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण ने एनसीसी कैडेटों से संवाद किया और उन्हें उत्कृष्ट नागरिक बनने व अपने करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनसीसी ‘C’ सर्टिफिकेट के लाभों के बारे में जानकारी दी और सैन्य सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि—
“देश की सेवा केवल वर्दी पहनने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। चाहे हम वर्दी में हों या नहीं, अपने कार्यों और समर्पण से हम राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।”
इस अवसर पर गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने एयर वाइस मार्शल पीवीएस नारायण और मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। एयर वाइस मार्शल नारायण ने गया क्षेत्र का भ्रमण भी किया और विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की।