टिकारी संवाददाता: बिहार पुलिस सप्ताह के तहत सोमवार को टिकारी अनुमंडल के अलग अलग जगहों पर सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमे मीडिया व पब्लिक की टीम ने जीत हासिल की। एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया व पुलिस पब्लिक मैत्री बनाये रखने का अपील किया। टिकारी थाना द्वारा राज स्कूल खेल मैदान में मीडिया पब्लिक इलेवन व पुलिस इलेवन के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया पब्लिक इलेवन की टीम ने नवीन की 70 रन व पत्रकार अविनाश की 42 रन की पारी से 151 बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 109 रन ही बना सकी। नवीन को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। टिकारी थाना इंचार्ज सूर्येश शर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं अलीपुर थाना की पुलिस द्वारा केसपा विद्यालय में खेल का आयोजन किया गया। केसपा पब्लिक की टीम ने अलीपुर पुलिस को 60 रन से मात दी। एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दिया। वहीं इसके अलावा पंचानपुर थाना की पुलिस ने रामेश्वर बाग मैदान में पब्लिक बनाम पुलिस मैच खेला गया। पब्लिक टीम ने पुलिस की टीम को मात दी। एसएचओ कन्हैया कुमार ने ट्राफी प्रदान की। इस मौके उक्त खेल मैदानों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, खेलप्रेमी व ग्रामीण उपस्थित होकर खिलाड़ियों का खूब हौसला अफजाई किया।