ब्रेकिंग: गया रेलवे स्टेशन परिसर से रेल पुलिस ने दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस व कटर के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1035693727 17459891559164079313933985728917 ब्रेकिंग: गया रेलवे स्टेशन परिसर से रेल पुलिस ने दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस व कटर के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
गया रेल थाना में गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी व रेल थानाध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी

गया रेलवे स्टेशन परिसर से गया रेल थाना की पुलिस ने एक आर्म्स सप्लायर को दो देशी पिस्टल कई जिंदा कारतूस व कटर व छेनी के साथ बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया है। जिसे विशेष पूछताछ की जा रही है।
बताया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गया जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म व बाहरी परिसर में रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह बल के जवानों के साथ सघन जांच अभियान चला रहे थे। इसी क्रम में एक युवक को संदिग्ध हालात में देखा गया। जिससे पूछताछ की गई तो घबराने लगा। बताया गया कि मेटल डिटेक्टर से जांच के क्रम रेल थानाध्यक्ष श्री सिंह का संदेह और गहरा गया। जिसे पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। जिसके पास रहे एक थैले से दो देशी कट्टा, एक दर्जन जिंदा कारतूस, लोहे(शटर) को काटने वाला एक बड़ा कटर, एक बड़ा छेनी बरामद किया गया है।

image editor output image 272541578 17459952026794463200092412663403 ब्रेकिंग: गया रेलवे स्टेशन परिसर से रेल पुलिस ने दो देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस व कटर के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार


थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि ये आर्म्स किस उद्देश्य से लेकर पकड़ा गया युवक रेलवे स्टेशन आया है। पकड़ा गया युवक अपना पता वारसलीगंज बता रहा है। जिसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया इस गिरोह में कौन कौन लोग इसके साथ शामिल है, इसका पता भी लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया युवक ने पूछताछ के क्रम में यह बात बता रहा है कि कुछ दिन पहले ही आर्म्स एक्ट के तहत जेल गया था, 10-12 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया है। थानाध्यक्ष ने बताया पकड़े युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *